फेशियल रिकॉग्निशन की तकनीक से हिंसा पर लगाम लगाने की कोशिश
Image Credit: shortpedia
देश में पहली बार आधुनिक तकनीक फेशियल रिकॉग्निशन का इस्तेमाल दिल्ली में हुई पीएम मोदी की रैली में किया गया। रैली में इसका इस्तेमाल शरारती तत्वों की पहचान के लिए हुआ। जिससे ‘कानून तोड़ सकने वाला कोई संदिग्ध’ रैली में नहीं आए'। इसमें सामने आया एएफआरएस की इस तकनीक से चेहरों को सटीक तरीके से पहचाना जा सकेगा और इसके प्रयोग से अपराध की रोकथाम के काम में सहूलियत हो जाएगी।