नासा के न्यू मून प्रोग्राम आर्टेमिस का हिस्सा बने उत्तराखंड के अमित पांडे
Image Credit: Twitter
नासा 29 अगस्त को अपना आर्टेमिस 1 स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट लॉन्च करेगा और यह चंद्रमा पर जाएगा। अंतरिक्ष यान बायोसेंटिनल मिशन सहित ओरियन कैप्सूल और 10 क्यूबसैट ले जाएगा। एक अनाज बॉक्स के आकार का उपग्रह जो गहरे अंतरिक्ष में पहला लंबी अवधि का जीव विज्ञान प्रयोग होगा। इसमें यीस्ट कोशिकाएं होंगी और यह अध्ययन करेगा कि अंतरिक्ष विकिरण इसे कैसे प्रभावित करता है। उत्तराखंड के अमित पांडे भी इस मिशन का हिस्सा होंगे।