उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर अमेरिका बोला, हमारे लिए चिंता की बात नहीं
Image Credit: Shortpedia
उत्तर कोरिया द्वारा संदिग्ध मिसाइल प्रक्षेपण के बाद अमेरिकी ने कहा कि- पेंटागन के इस प्रक्षेपण को अमेरिकी धमकी के रूप में नहीं देखा जा रहा है। ये शॉर्ट रेंज मिसाइलें थीं। ये कोई बड़ी रेंज वाली मिसाइलें नहीं थी, जिससे अमेरिका को कोई खतरा हो। अमेरिका संयुक्त प्रमुख स्टाफ अध्यक्ष मार्क मिले को नहीं लगता है कि प्रक्षेपण अमेरिका के लिए किसी धमकी या उत्तेजक के रूप में हो।