अमेजन की स्टार्टअप कंपनी ने पेश की इलेक्ट्रिक रोबो टैक्सी, बिना ड्राइवर के चलेगी
Image Credit: Newsbyte
दुनिया में नए-नए और अच्छी रेंज वाले इलेक्ट्रिक वाहन लाए जा रहे हैं। इसी बीच दिग्गज ई-कॉर्मस कंपनी अमेजन की स्टार्टअप कंपनी जूक्स (Zoox) ने फुल ऑटोनॉमस व्हीकल पेश किया है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील नहीं दिया गया है। इसका मतलब यह है कि यह वाहन बिना ड्राइवर के चलेगा। इस इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं है।इसकी खासयित इसमें दिए गए बैटरी पैक्स हैं, जो सिंगल चार्ज में काफी रेंज देते हैं।