अमेजन AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक में करेगी लगभग 332 अरब रुपये का निवेश
Image Credit: shortpedia
ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप एंथ्रोपिक में 4 अरब डॉलर (लगभग 332 अरब रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी ने एंथ्रोपिक में निवेश की घोषणा आज (25 सितंबर) की है। बता दें कि AI के क्षेत्र में अरबों रुपये का निवेश करके कंपनी मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और एनवीडिया जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से मुकाबला करना चाह रही है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि एंथ्रोपिक अपने निवेशकों में गूगल को भी गिनती है।