अमेजन पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप, सरकार कर रही मामले की जांच
Image Credit: Newsbyte
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि अमेजन के वकीलों और लीगल टीम ने अधिकारियों को रिश्वत दी, जिस बारे में सरकार जांच कर रही है। सरकार ने कहा है कि रिश्वतखोरी को लेकर भारत में 'जीरो टॉलरेंस' पॉलिसी है, जिसका कड़ाई से पालन करना होगा। माना जा रहा है कि खुद अमेजन भी इस मामले में जांच कर सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।