2025 तक एक करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप मुहैया कराएगा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
Image Credit: Shortpedia
इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले एक करोड़ छात्रों को वर्ष 2025 तक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद तकनीकी प्रोग्राम के तहत इंटर्नशिप मुहैया करवाएगा। इसमें शहरी के अलावा ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। दरअसल, यूजीसी ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्नातक डिग्री प्रोग्राम में अनिवार्य इंटर्नशिप योजना को मंजूरी दी है। इसे सभी कॉलेज, तकनीकी कॉलेजों समेत उच्च शिक्षण संस्थानों को लागू करनी अनिवार्य है।