एयरटेल ने पहली बार भारत के किसी गांव में किया सफल 5G ट्रायल
Image Credit: Shortpedia
भारती एयरटेल ने मंगलवार को 5G ट्रायल किया। ये भारत के किसी रूरल लोकेशन में हुआ पहला 5G ट्रायल है। एयरटेल ने Ericsson के साथ मिलकर रूरल 5G ट्रायल किया। इससे भारत के ग्रामीण इलाकों में फास्ट 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। एयरटेल का कहना है कि कंपनी गांव और शहरों के बीच डिजिटल अंतर को कम करना चाहती है। एयरटेल ने 5G ट्रायल को दिल्ली, एनसीआर के गांव में आयोजन किया।