JioMeet और Zoom को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने पेश किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप BlueJeans
Image Credit: Shortpedia
जियोमीट और जूम को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप BlueJeans पेश किया। भारती एयरटेल ने इसके लिए अमेरिकी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वेरिजॉन संग पार्टनरशिप की। BlueJeans शुरुआत में केवल एंटरप्राइज़ यूजर्स के लिए होगा। BlueJeans का मुकाबला Cisco Webex और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसी लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सर्विसेज से भी होगा। इस प्लेटफॉर्म पर 50,000 लोग जुड़ सकते हैं। पहले तीन महीने BlueJeans की मुफ्त सर्विस मिलेगी