एयर न्यूजीलैंड का इकोनॉमी स्लीपिंग पॉड, तैयार करने में लगे 3 साल
Image Credit: shortpedia
एयर न्यूजीलैंड ने हवाई सफर में कम रुपए खर्च कर सोने वालों के लिए इकोनॉमी क्लास के स्लीपिंग पॉड बनाए हैं। इसे स्काईनेस्ट नाम दिया गया है। ये पॉड्स ऑकलैंड के हैंगर में 200 ग्राहकों पर टेस्टिंग करने के बाद तीन साल में तैयार किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक विमान के इकोनॉमी के केबिन में छह फुल-लेंथ-फ्लैट स्लीप पॉड्स होंगे। विमान में स्काईनेस्ट वास्तविक स्थिति की पुष्टि होना अभी बाकी है।