दो साल बाद बृहस्पति पर रॉकेट भेजेगा नासा, स्पेसएक्स संग करार
Image Credit: Twitter
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बृहस्पति ग्रह पर जीवन की तलाश करने का मिशन शुरू किया है। इस ग्रह की जांच शुरू करने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ नासा ने करार किया है। नासा की एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के जरिए रॉकेट भेजने की योजना है। 2024 के अक्टूबर में नासा का मिशन शुरू होगा। बृहस्पति की दूरी पृथ्वी से करीब 390 मिलियन मील है।