Delhi Metro का बड़ा ऐलान, मेजेंटा के बाद अब पिंक लाइन भी बनेगी Driverless
Image Credit: shortpedia
Delhi Metro की 37 किलोमीटर वाली मेजेंटा लाइन के हाईटेक होने के बाद अब पिंक लाइन पर भी चालक रहित मेट्रो यानी ड्राइवरलेस मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शनिवार (2जनवरी) को एक और ड्राइवरलेस मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर ऐलान किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी है कि जल्द ही दिल्ली वालों को पिंक लाइन पर भी चालक रहित मेट्रो में बैठने का मौका मिलेगा.