फेसबुक के बाद अब Nike भी मेटावर्स में अपना हाथ आजमाने के लिए तैयार
Image Credit: Dainik Jagran
फेसबुक ने अपनी ब्रांडिंग में बड़ा बदलाव करते हुए अपना कॉर्पोरेट नाम बदल कर 'मेटा' कर लिया है। इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी फुटवियर कंपनी Nike भी मेटावर्स में अपना हाथ आजमा रही है। 27 अक्टूबर को, नाइक ने यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय के साथ मिलकर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेडमार्क दायर किए, जिनमें इसके स्वोश लोगो और "जस्ट डू इट" स्लोगन, जूते और कपड़े शामिल हैं।