एक्टोलाइफ का दावा: भविष्य में इन्सानों के बच्चे होंगे फैक्टरी में पैदा
Image Credit: Shortpedia
एक्टोलाइफ का दावा है कि भविष्य में इन्सानों के बच्चे फैक्टरी में पैदा होंगे। एक्टोलाइफ नामक कंपनी में दुनिया की पहली कृत्रिम गर्भ सुविधा से हर साल 30 हजार बच्चे जन्म लेंगे। जीन एडिटिंग भी हो सकेगी। बच्चे की कोई भी खासियत जैसे बालों का रंग, आंखों का रंग, ऊंचाई, बुद्धि और त्वचा के रंग को आनुवंशिक रूप से 300 से अधिक जीनों के माध्यम से बदला जा सकता है