आकासा एयर के डेटा में सेंधमारी, कंपनी ने ग्राहकों से मांगी माफी, CERT-IN दी जानकारी
Image Credit: onmanorama
हाल ही में शुरू हुई एयरलाइन आकासा एयर के डेटा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। इसकी वजह से इसके कस्टमर्स के डेटा तक कुछ अनधिकृत लोगों की पहुंच हो गई। कंपनी ने इस गड़बड़ी के लिए अपने ग्राहकों से माफी मांगी है तथा खुद ही इंडियन कम्प्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम को इस मामले की जानकारी दी है। अकासा ने सात अगस्त को एयरलाइन ऑपरेशन शुरू किया है।