भारत के शुरुआती लेवल के स्टार्टअप में 100 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगी 9Unicorns
Image Credit: Shortpedia
9Unicorns देश के अलग-अलग स्टार्टअप्स में 100 करोड़ इन्वेस्ट करेगी। कंपनी पहले भी देश के 75 से अधिक स्टार्टअप में निवेश की घोषणा कर चुकी है। इसमें फिनटेक स्टार्टअप भारत-पे भी शामिल है। कंपनी के संस्थापक सदस्य डॉ अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा कि भारतीय उद्यमियों पर दांव लगाने यह सबसे बेहतर समय है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही देश में यूनिकॉर्न की संख्या चार गुना तक बढ़ जाएगी।