ICMR ने दी एनआईवी को दी 16 एंटिबॉडी आधारित रैपिड टेस्ट को मंजूरी, 8 है संतोषजनक
Image Credit: Shortpedia
पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में अब 16 एंटीबॉडी आधारित टेस्ट को ICMR ने अनुमति दे दी है। इसके अलावा आईसीएमआर ने कोरोना की जांच के लिए Truenat मशीन को मान्यता दे दी है। वहीं रिसर्च बॉडी ने Truenat beta CoV के इस्तेमाल के लिए निर्देश भी जारी किया है। निर्देशानुसार इस टेस्ट के लिए गले या नाक से स्वैब वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम में लिया जाएगा। इस किट के साथ virus lysis buffer भी मुहैया कराया जाएगा।