देश में 15 अगस्त से शुरू होगी 5G सर्विसेज! दूरसंचार विभाग ने ट्राई को दिए निर्देश
Image Credit: News 18
15 अगस्त से देश में 5G सर्विसेज शुरू हो सकती है। दूरसंचार विभाग ने इसके लिए ट्राई से 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़ी शर्तों की अनुशंसा संबंधी प्रक्रिया में तेजी लाने और मार्च 2022 से पहले सिफारिशें सौंपने का अनुरोध किया। नीलामी में 700, 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500 व 3300, 3670 के अलावा 526 से 698 मेगाहर्ट्ज व मिलीमीटर बैंड जैसी नई फ्रीक्वेंसी के लिए बोली लगाई जाएंगी।