54% भारतीय हिंदी भाषा में वीडियो देखना करते हैं पसंद: यूट्यूब रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
यूट्यूब ने भारत में ऑनलाइन वीडियो देखने को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक 54% भारतीय यूजर्स यूट्यूब पर हिंदी भाषा में वीडियो देखना पसंद करते हैं। जबकि 16% लोग अंग्रेजी में, 7% कन्नड़ में, 6% तमिल में और 5% बांगला भाषा में वीडियो देखते हैं। इसके अलावा रोजाना 67 मिनट तक ऑनलाइन वीडियो देखने का दावा हुआ। जिनमें 70% यूजर्स 15-34 वर्ष व 37% यूजर्स ग्रामीण इलाकों से हैं।