भारत में निर्मित 45 मीटर ऊंचा टेलिस्कोप दिखाएगा अंतरिक्ष के शानदार नजारे
Image Credit: shortpedia
भारत में तैयार हुए 45 मीटर ऊंचे टेलिस्कोप को लेह से 200 किलोमीटर दूर हानले में स्थापित किया गया है। इस टेलिस्कोप को BARC के साथ मिलकर तीन अन्य एजेंसियों ने तैयार किया है। जसमें बेंगलुरु के IIA, मुंबई के TIFR के नाम शामिल हैं। साथ ही इसके उद्योग पार्टनर ECIL है। इसकी मदद से गामा-रे को देखा जा सकेगा और अंतरिक्ष के विभिन्न मामलों पर अध्ययन किया जा सकेगा।