IIT बॉम्बे कैंपस में वर्चुअल मंच से 1,255 छात्रों के 3डी अवतारों ने ली डिग्री
Image Credit: Shortpedia
कोरोना महामारी के कारण IIT बॉम्बे ने अपना 58वां दीक्षांत समारोह वर्चुअल रियलिटी तकनीक से आयोजित किया। जिसमें 1,255 से ज्यादा छात्रों के एनिमेटेड अवतार ने एनिमेटेड निदेशक सुभाषिस चाैधुरी से डिग्रियां ली। इस दौरान छात्र घर पर ही रहे। मेडल चीफ गेस्ट नोबेल विजेता डंकन हाल्डेन के 3-डी अवतार ने प्रदान किए। इसे तैयार करने के लिए 20 विशेषज्ञ छात्रों ने 5,000 घंटे मेहनत की। इसके लिए मोबाइल ऐप भी बनाया।