घाटी के 17 साल के लड़के ने बनाई डोडो ड्रॉप फाइल शेयरिंग एप, चीनी एप को जवाब
Image Credit: Twitter@Ani
जम्मू और कश्मीर के राजौरा में रहने वाले 17 साल के लड़के ने डोडो ड्रॉप नाम से एक फाइल शेयरिंग एप बनाई है जो चीनी एप का विकल्प है। एप के बारे में लड़के ने कहा, 'मैंने चीनी एप्स पर प्रतिबंध के बाद इसे विकसित करना शुरू किया। मुझे इसे पूरा करने में चार हफ्ते का समय लगा। मैं भारत के लिए वैश्विक मानक वाले एप्लिकेशन विकसित करना चाहता हूं।'