दो महिला एस्ट्रोनॉट्स पहली बार अंतरिक्ष में करेंगी स्पेसवॉक, जारी किया Video
Image Credit: nasa
इतिहास में पहली बार NASA 2 एस्ट्रोनॉट्स महिलाओं को जल्द ही ISS के बाहर स्पेसवॉक कराने वाली है. जानकारी के मुताबिक यह स्पेसवॉक जेसिका मीर और क्रिस्टीना कोच नाम की 2 अंतरिक्षयात्री 21 अक्टूबर को करेंगी. स्पेसवॉक के दौरान वे ISS से बाहर निकलेंगी और स्पेस स्टेशन के सोल पैनल में लगी लिथियम ऑयन बैटरी को बदलेंगी. बता दें कि अक्टूबर में 5 स्पेसवॉक होंगी और इस वॉक के लिए नासा ने स्पेशल सूट तैयार किया है.