FB के बाद यूट्यूब पर FTC ने कसा शिकंजा, चिल्ड्रन प्राइवेसी लॉ उल्लंघन पर ठोका 1,420 करोड़ रुपये का जुर्माना
Image Credit: shortpedia
फेसबुक के बाद अब चिल्ड्रेन प्राइवेसी लॉ का उल्लंघन करने के मामले में गूगल की सहायक कंपनी यूट्यूब पर FTC ने 20 करोड़ डॉलर यानि करीब 1400 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इस पर अभी अमेरिका के न्याय विभाग की स्वीकृति मिलना बाकी है. शनिवार को अमेरिकी मीडिया ने कहा कि विज्ञापन के लिए डाटा एकत्रित करने के दौरान यूट्यूब ने बच्चों की निजी सूचनाओं को अवैध रुप से इकट्ठा करते हुए इस लॉ का उल्लंघन किया है.