अपने यूजर्स का फोटो टेस्ट करने वाला है फेसबुक
दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क फेसबुक ने साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स का फोटो टेस्ट करने वाला है. जिससे वह अपने वेबसाइट पर हो रहे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख सकेगा. इसके लिए फेसबुक के मांग के अनुसार अपना स्पष्ट चेहरा दिखने वाला फोटो अपलोड करना होगा, जिससे यह पता करने में आसानी हो जाएगी कि फेसबुक अकाउंट को रोबॉट हैंडल कर रहा है या कोई इंसान. यह फेसबुक के ऑटोमेटेड और मैन्युअल ऐक्टिविटीज में से एक है।