इजरायल के साथ हुई 500 मिलियन डॉलर की डील रद्द, स्वदेशी एजेंसी बनाएगी स्पाइक मिसाइल
रक्षा मंत्रालय ने इजरायल के साथ स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के लिए 500 मिलियन डॉलर की डील को रद्द करके मिसाइल बनाने का ऑर्डर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को सौप दिया है। इस डील के रद्द होने का कारण मेक इन इण्डिया को बढ़ावा देना है। DRDO इससे पहले ‘नाग’ और ‘अनामिका’ जैसी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल बना चुका है. स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल एक नहीं तकनीक की मिसाइल है जिसे पूरो करने में DRDO को 3-4 वर्षो का समय लगेगा।