गूगल देगा भारत में ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्सन
अंग्रेजी टेक वेबसाइट ‘द केन डॉटकॉम’ में छपी खबर के अनुसार गूगल जल्द ही भारत में अपनी पेमेंट ऐप लांच करने वाला है जिसका नाम 'तेज' होगा. गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद लोगों में ऑनलाइन पेमेंट का क्रेज बढ़ा है जिसके चलते इसका मार्केट भी. लिहाजा गूगल भी इस क्षेत्र में उतर रहा है. वहीँ अगर गूगल के एप तेज की बात करें तो यह गवर्नमेंट के सर्विस यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस को सपोर्ट करेगा साथ ही पेटीएम, और फ्रीचार्ज जैसे एप को भी सपोर्ट करेगा.