Yamaha Motor ने B2C स्टार्टअप Malbork में किया निवेश
Image Credit: inc42
Yamaha Motor ने 4-व्हीलर्स ईवी उद्योग में प्रवेश करने के मकसद से B2C स्टार्टअप Malbork में निवेश किया। बाइक रेंटल स्टार्टअप रॉयल ब्रदर्स के बाद शेयर्ड मोबिलिटी स्पेस में यामाहा का एमबीएसआई का ये दूसरा निवेश है। इस निवेश के बाद Malbork कई भारतीय शहरों में एक सुरक्षित, खुला और क्रांतिकारी परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र बनाना चाहता है। एन. संजीव कुमार द्वारा 2018 में स्थापित, Malbork एक बेंगलुरु स्थित electric sustainable energy powered टैक्सी सर्विस है।