Sunstone Eduversity ने Saama Capital से हासिल की 24 करोड़ की फंडिंग
Image Credit: Shortpedia
Edtech Startup Sunstone Eduversity ने Saama Capital से 24 करोड़ की फंडिंग हासिल की। Sunstone Eduversity इस राशि का उपयोग प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म, हायरिंग और पाठ्यक्रम में करेगी। स्टार्टअप की योजना 15 शहरों में विस्तार करने और जुलाई 2021 तक 3000 से अधिक छात्रों को दाखिला देने की है। 2015 में आशीष मुंजाल और पीयूष नांगरू ने Sunstone Eduversity को स्थापित किया। Sunstone Eduversity को बीते साल Prime Venture Partners से 11.35 करोड़ की फंडिंग मिली।