मुंह के कैंसर की जांच के लिए बना बेहद आसान उपकरण 'ओरलस्कैन'
Image Credit: Shortpedia
केरल में एक स्टार्टअप ने 'ओरलस्कैन नामक उपकरण स्वदेशी रूप से बनाया। जिसे हाथ में पकड़कर मुंह के कैंसर की जांच, पहचान और बायोप्सी की जा सकती है। श्री चित्रा तिरुनल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर 'टाइम्ड द्वारा पोषित स्टार्टअप मेसर्स सैस्कैन मेडिटेक प्राइवेट लिमिडेट इस उपकरण को लेकर आया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा आज एक कार्यक्रम में ओरलस्कैन का उद्घाटन करेंगी।