स्टार्टअप ने सच और झूठ को पहचानने वाला एआई सिस्टम बनाया
Image Credit: Shortpedia
लंदन के स्टार्टअप फेससॉफ्ट ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो चेहरे के इमोशंस को पढ़कर सच और झूठ की पहचान करेगा। स्टार्टअप फेससॉफ्ट के अनुसार आपके दिमाग में क्या चल रहा है इसकी जानकारी चेहरे पर मौजूद माइक्रो एक्सप्रेशन से मिलती है। इसका ट्रायल जल्द ही ब्रिटेन और भारत में मुंबई पुलिस करेगी। इस सिस्टम में 30 करोड़ से ज्यादा चेहरे के भावों को शामिल किया गया है।