Paysharp को भुगतान एग्रीगेटर के रूप में कार्य करने के लिए आरबीआई ने दी मंजूरी
Image Credit: Shortpedia
फिनटेक स्टार्टअप Paysharp को भुगतान एग्रीगेटर के रूप में कार्य करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से सैद्धांतिक प्राधिकरण प्राप्त हुआ। पिछले तीन महीनों में ओपन, इंफीबीम और कैशफ्री समेत कई फिनटेक कंपनियों को पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए मंजूरी मिली है। बता दें, Paysharp एक B2B भुगतान समाधान कंपनी है। कंपनी यूपीआई, एनईएफटी, आईएमपीएस और आरटीजीएस भुगतान के लिए बीना किसी शुल्क के वर्चुअल खाता समाधान प्रदान करती है।