लाखों की नौकरी छोड़ ऑर्गेनिक फार्मिंग को चुना करियर ऑप्शन, सालाना कमा रहे सवा करोड़ रुपये
Image Credit: Shortpedia
गुजरात के आणंद में बोरियावी गांव के देवेश पटेल ने प्रतिष्ठित संस्थान से इंजीनियरिंग करने के बावजूद खेतों का रूख किया। लाखों रुपए की नौकरी छोड़ वो ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं। वो हल्दी, अदरक और अश्वगंधा के कैप्सूल बना रहे हैं। साथ ही अनाज-सब्जियां भी उगा रहे हैं। उन्होंने बोरियावी गांव में उगने वाली हल्दी का पेंटेंट भी करवाया। फिलहाल देवेश पटेल पतरवेलिया पान के लिए जीआई टैग लेने की कोशिश में लगे हैं।