देश में यूनिकॉर्न की संख्या 54 हुई, ब्रिटेन से आगे निकला भारत: हुरुन की रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
भारत में इस साल नवंबर तक 33 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बने। इसी के साथ देश में यूनिकॉर्न की संख्या 54 हुई। इस मामले में भारत ब्रिटेन से आगे निकला। बता दें ब्रिटेन में 39 यूनिकॉर्न हैं, जिनमें 15 इसी साल बने हैं। बात करें यूनिकॉर्न की तो यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहते हैं, जिनका मूल्यांकन एक अरब डॉलर से ज्यादा होता है और भारत में ऐसी कंपनियों की संख्या 54 हुई।