भारत में बढ़ रही स्पेस में काम करने वाले स्टार्टअप्स की संख्या, मिला रहा भारी निवेश
Image Credit: Shortpedia
भारतीय स्टार्टअप बैलाट्रिक्स एयरोस्पेस में हाल ही में 30 लाख डॉलर का निवेश हुआ है। निवेशकों में सुमन कांत मुंजाल तथा दीपिका पदुकोण भी शामिल हैं। बैलाट्रिक्स एयरोस्पेस इलेक्ट्रिक रसायनों वाले थ्रस्टर्स की सहायता से उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। इसके साथ ही भारतीय कावा स्पेस कंपनी भी उपग्रह, रॉकेट और अंतरिक्ष अभियानों में मददगार सहायक सामग्रियों का निर्माण कर रही है।