धुंध और धूल से सुरंगों में अब नहीं होंगे हादसे, मंडी के छात्र ने 500 रुपये में बनाया मॉडल
Image Credit: Amar Ujala
हिमाचल प्रदेश के मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नगवाईं के 11वीं कक्षा के छात्र हरीश चौहान ने ट्रैफिक टनल में पैदा होने वाले धुंध के निष्पादन का अनूठा साइंस प्रोजेक्ट बनाया। प्रोजेक्ट को इंडो-यूएस के सांझा मंच रिको ने चयनित किया। मॉडल में जगह-जगह सेंसर और चैनल पंखे हैं। जो टनल के अंदर धुंध और धूल को खत्म करेंगे। छात्र हरीश ने यह प्रोजेक्ट 500 रुपए में तैयार किया।