माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एग्रीटेक स्टार्टअप्स के लिए लॉन्च किया प्रोग्राम

Image Credit: Shortpedia
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एग्रीटेक स्टार्टअप्स के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की। ये कृषि में परिवर्तन लाने में सहायक होगा। इस स्टार्टअप को उद्योग-विशिष्ट समाधान, पैमाना बनाने और गहरी टेक्नोलॉजी, व्यापार और मार्केटिंग संसाधनों तक पहुंच बनाने में मदद करने के लिए बनाया गया है। स्टार्टअप से एज़्योर फार्मबीट्स को भी एक्सेस मिल सकता है, जो डेटा इंजीनियरिंग को आसानी से कोर वैल्यू-एड पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकता है।