800 रुपये से हुई थी किताबवाला स्टार्टअप की शुरुआत, आज सालाना 8 लाख रुपये टर्नओवर
Image Credit: Instagram
दो इंजीनियरिंग दोस्तों, अक्षय और रिशु ने 800 रुपये से किताबवाला की शुरुआत की थी और अब वे सालाना 8 लाख रुपये कमा रहे हैं। स्टार्टअप बाजार के मुकाबले कम कीमत पर किताबें उपलब्ध कराता है। जिससे मध्यम वर्ग, ग्रामीण और टियर थ्री से लेकर छोटे शहरों के पाठकों की जरूरतें पूरी होती हैं। स्टार्टअप प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के साथ पंजीकृत है। निजी स्कूलों की पुरानी किताबें जल्द ही उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।