इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स में भी हाथ आजमाएगा JioMart
Image Credit: Shortpedia
जियोमार्ट बहुत जल्द आम किराना शॉप्स को सेल्फ सर्विस आउटलेट्स में बदलेगा। JioMart मई में लॉन्च हुआ था। 200 भारतीय शहरों में सक्रिय जियोमार्ट भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स में भी हाथ आजमाएगा। मुकेश अम्बानी द्वारा 43वीं वार्षिक जनरल मीट में ये घोषणा की गई। कहा जा सकता है कि JioMart अब Flipkart और Amazon India को भारत में टक्कर देने के लिए तैयार हो रहा है।