भारतीय स्टार्टअप्स में 2 करोड़ डॉलर इन्वेस्ट करेगी इन्फ्लेक्शन प्वाइंट वेंचर्स
Image Credit: Amar Ujala
इन्फ्लेक्शन प्वाइंट वेंचर्स यानी आईपीवी इस साल भारतीय स्टार्टअप्स में दो करोड़ डॉलर इन्वेस्ट करेगी। आईपीवी के फाउंडर और सीईओ विनय बंसल ने ये जानकारी दी। आईपीवी में फिलहाल 4,000 इन्वेस्टर्स हैं। कंपनी साल के अंत तक इन्वेस्टर्स की संख्या बढ़ाकर 5,000 करने की योजना बना रही है। अभी तक आईपीवी ने 55 सौदों की घोषणा की है। इसमें मिल्कबास्केट, ब्लसमार्ट, ट्रूली मैडली, समोसा पार्टी और मल्टीभाषी आदि शामिल हैं।