पिछले साल भारतीय स्टार्टअप्स ने जुटाए 24 अरब डॉलर, 40 लाख लोगों को दिया रोजगार
Image Credit: istockphoto
निवेशकों का भरोसा बढ़ने के साथ स्टार्टअप प्रौद्योगिकी का लाभ उठा रहे हैं। देश में पिछले साल 2,250 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए, जो 2020 से 600 ज्यादा हैं। इस दौरान स्टार्टअप ने 24.1 अरब डॉलर जुटाए। आंकड़ा कोविड-19 पूर्व स्तर से दोगुना ज्यादा है। नैसकॉम और जिनोव द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दशक में स्टार्टअप ने 40.7 लाख रोजगार दिए। इनमें 6.6 लाख प्रत्यक्ष व 34.1 लाख से ज्यादा अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं।