एचआरएईआई ने शराब की होम डिलीवरी के लिए लॉन्च किया स्टार्टअप 'वाइन ओ डाइन'
Image Credit: Shortpedia
पश्चिम बंगाल एक्साइज विभाग ने शराब की होम डिलिवरी को मंजूरी दी। कोलकाता समेत राज्य भर में होटल कारोबारियों ने एक अनोखी पहल करते हुए लोगों के घर-घर फूड्स और ड्रिंक्स पहुंचाने की शुरुआत की। द होटल ऐंड रेस्टोरेंट्स असोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने स्टार्टअप 'वाइन ओ डाइन' लॉन्च किया। फिलहाल मार्केट में मौजूद फूड डिलिवरी कंपनियों की डिलिवरी घर-घर पहुंचाने वालों के लगातार कोरोना संक्रमित होने के घटनाओं के बाद यह कदम उठाया गया।