भारत सरकार ने की नेशनल एंटरप्रीन्योरशिप अवार्ड्स की घोषणा, जानिए आवेदन करने का तरीका
Image Credit: shortpedia
अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में जितना योगदान बड़े उद्योग देते है उससे ज्यादा छोटे उद्यमी भी करते है. लेकिन इन छोटे उद्यमियों के नाम बड़े व्यापारियों के नामों के बीच में कही खो जाते है. अब भारत सरकार ने ऐसे ही छोटे उद्यमियों को बढ़ावा और प्रोत्साहन देने के लिए नेशनल एंटरप्रीन्योरशिप अवार्ड्स देने की घोषणा की है. जिसके लिए 16 नवंबर तक neas.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. इसमे पहले इनाम जितने वाले को सरकार 2.3 करोड़ रुपये का इनाम देगी.