बगैर बिजली और कम ऊर्जा के चलेगा Embraco द्वारा निर्मित सोलर फ्रिज
Image Credit: Shortpedia
Youmma नामक कंपनी ने सब सहारा अफ्रीकी देशों में बहुराष्ट्रीय Embraco का एक स्टार्टअप शुरू किया। जिसके जरिए एक ऐसी रेफ्रिजरेटर का निर्माण हुआ है जो बिना बिजली के चलेगा। सब सहारा अफ्रीका में 6 करोड लोग बिना बिजली के जीवन यापन करने को मजबूर हैं। Embraco द्वारा निर्मित सोलर फ्रिज खाद्य कचरे को कम करने, दवा को सुरक्षित रूप से स्टोर करने और दुकानों को लंबे समय तक ताजा रखने में मदद करते हैं।