ई-कॉमर्स स्टार्टअप उड़ान ने जुटाए करीब 2,046 करोड़ रुपये
Image Credit: Shortpedia
ई-कॉमर्स स्टार्टअप उड़ान ने करीब 2,046 करोड़ रुपये जुटाए। उड़ान ने कहा कि मौजूदा निवेशकों में चीनी तकनीकी दिग्गज Tencent, लाइट्सपेड वेंचर पार्टनर्स, डीएसटी ग्लोबल, जीजीवी कैपिटल और अल्टीमीटर कैपिटल सहित नए निवेशक ऑक्टाहेड्रन कैपिटल और मूनस्टोन कैपिटल शामिल रहे। 2016 में स्थापित बेंगलुरु स्थित फर्म, अब लगभग 21,920 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की है। उड़ान के एक प्रतिनिधि ने इसके मूल्यांकन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।