भारत की इन बड़ी कंपनियों में लगा है चीनी निवेशकों का करीब 4 बिलियन डॉलर
Image Credit: Shortpedia
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की कई बड़ी कंपनियों में चीन के निवेशकों ने अपना लगभग 4 बिलियन डॉलर रुपये का निवेश किया हुआ है। इसमें 'Paytm' को अलीबाबा से, 'Hike' को Tencent होल्डिंग्स से, 'Snapdeal' को सॉफ्टबैंक ग्रुप से, 'Ola' को Didi Kuaidi और Make My Trip को Tencent जैसी चीनी कम्पनियों ने भारी मात्रा में अपना सहयोग दिया है। Paytm अलीबाबा से फंडिंग प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कंपनी है।