बिहार के 3 युवाओं ने बनाया 10 काम अकेले करने वाला 'मैगटैप'
Image Credit: Shortpedia
बिहार के 3 युवाओं ने दुनिया का पहला विजुअल डिक्शनरी, वेब ब्राउजर एंड डॉक्यूमेंट रीडर 'मैगटैप' भारत में ट्रेंड कर रहा है। 'मैगटैप' 15 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हुआ। बता दें स्टार्टअप इंडिया से सर्टिफायड व गूगल से प्रमाणित 'मैगटैप' के साथ 50 लोगों की टीम काम कर रही है। स्टार्टअप इंडिया से सर्टिफायड व गूगल से प्रमाणित 'मैगटैप' के साथ 50 लोगों की टीम काम कर रही है।