स्पेस में कचरा साफ करने के लिए 40 सैटेलाइट भेजेगा बेंगलुरु बेस्ड इंडियन स्टार्टअप
Image Credit: Siasat
बेंगलुरु बेस्ड एक स्टार्टअप 'दिगंतरा' की अगले साल की शुरुआत में स्पेस में 40 सैटेलाइट भेजने की योजना है। जो पृथ्वी की निचली कक्षा में स्पेस में जमा कचरे का डेटा जुटाएंगे। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा इस मलबे को 'कक्षीय अंतरिक्ष जंक यार्ड' बताती है। दिगंतरा ने टेस्टिंग के रूप में एक सैटेलाइट भी भेजा है, जो अंतरिक्ष में मौसम, तूफान और रेडिएशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर रहा है।