इस साल स्टार्टअप से 12,000 लोग बेरोजगार, साल के अंत तक जा सकती है 60,000 लोगों की नौकरी
Image Credit: Money Control
देश में इस साल स्टार्टअप से 12,000 लोग बेरोजगार हुए। हालांकि ये केवल भारत का ही मामला नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में 22,000 लोग बेरोजगार हुए। इसमें से 60 फीसदी से ज्यादा भारत से हैं। आपको बता दें फंडिंग की कमी और कारोबार में फायदा नहीं होने की वजह से स्टार्टअप के हालात खराब हैं। यही कारण है कि लागत घटाने के लिए कर्मचारियों की छंटनी हो रही है।