11 वर्षीय बच्ची का स्टार्टअप छुडाएगा बच्चों की मोबाइल यूज करने की लत
Image Credit: Shortpedia
बच्चों की मोबाइल इस्तेमाल करने की लत को छुड़ाने के लिए 11 वर्षीय बच्ची ने स्टार्टअप बनाया। गुजरात के सूरत की भाविका माहेश्वरी के स्टार्टअप का नाम मोबाइल एडिक्शन क्लीनिक है। भाविका ने इस संबंध में 24 पेज की एक ड्राइंग बुक भी तैयार की है, जो बच्चों को बताएगी कि कब कितना और कैसे मोबाइल इस्तेमाल करना है। अब किताब को स्कूलों में भेजने की तैयारियां चल रही हैं।